Surprise Me!

Mahakumbh में संतों और महामंडेश्वरों की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

2025-02-05 0 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां पवित्र संगम में डुबकी लगाकर श्रद्धालु पुण्य कमा रहे हैं, वहीं यहां सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए संतों द्वारा व्यापक स्तर पर चिंतन भी किया जा रहा है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग संत समाज की ओर से लंबे अर्से से की जा रही है। इसी कड़ी में कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 9 में शांभवी पीठ काली सेना के शिविर में साधु-संतों का विशाल अधिवेशन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रकाशानंद गिरि के मुताबिक अधिवेशन में सांस्कृतिक रूप से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई है।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #HinduRashtra #HiniduRashtraAdhiveshan